फेसबुक-ट्विटर के जरिये विनिवेश को आगे बढाएगा वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली : सरकार विनिवेश कार्यक्रमों के प्रति रुचि बढाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक व ट्विटर का बडे पैमाने पर इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. सरकार का इरादा इसके जरिये निवेशकों, उच्च संपदा वाले लोगों और अन्य के बीच विनिवेश कार्यक्रम के प्रति उत्साह बढाने का है. वित्त मंत्रालय के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 1:54 PM

नयी दिल्ली : सरकार विनिवेश कार्यक्रमों के प्रति रुचि बढाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक व ट्विटर का बडे पैमाने पर इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. सरकार का इरादा इसके जरिये निवेशकों, उच्च संपदा वाले लोगों और अन्य के बीच विनिवेश कार्यक्रम के प्रति उत्साह बढाने का है.

वित्त मंत्रालय के तहत विनिवेश विभाग इस कार्य के लिए किसी विज्ञापन या जनसंपर्क (पीआर) एजेंसी की नियुक्ति करेगा. विनिवेश विभाग ने कहा कि यह एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ), अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गमों (एफपीओ) तथा बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये करने के लिए विज्ञापन व पीआर का काम करेगी.

प्रिंट और टीवी के अलावा एजेंसी विनिवेश के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करेगी. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर विनिवेश के बारे में जागरुक करने के लिए एजेंसी टेक्स्ट और वॉयस सेवाओं का इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा वह न्यूज फीड, ब्लाग व चैट शोज के जरिये भी पीआर प्रक्रिया को आगे बढाएगी.

विनिवेश विभाग का लक्ष्य घरेलू संस्थागत निवेशक, विदेशी संस्थागत निवेशक, खुदरा निवेशक, उच्च संपदा वाले व्यक्ति, नीति निर्माता, विश्लेषक व ब्रोकिंग समुदाय हैं. वर्ष 2015 में सरकार अपने 50,000 करोड रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए पेश कर सकती है. इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हिस्सेदारी के अलावा कुछ निजी क्षेत्र की इकाइयों में शेष हिस्सेदारी की बिक्री शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version