13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुला है. एनएसइ का निफ्टी और बीएसइ का सेंसेक्‍स दोनों में तेजी देखने को मिल रही है. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स फिलहाल सुबह के साढ़े नौ बजे 27,955 अंक पर 67.25 अंक या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुला है. एनएसइ का निफ्टी और बीएसइ का सेंसेक्‍स दोनों में तेजी देखने को मिल रही है. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स फिलहाल सुबह के साढ़े नौ बजे 27,955 अंक पर 67.25 अंक या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर र‍हा है. वहीं एनएसइ का निफ्टी अभी 8,420 अंक पर 25 अंक यानी 0.30 फीसदी के साथ नजर आ रहा है.

बीएसइ के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी तेजी नजर आ रही है. यह क्रमश: से 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार में इस वक्‍त टॉप गेनरों में डेन, अशोक लेलैंड, कब, रेलीगेयर, जिंदल स्‍टील, मारुति, एलटी, टाटास्‍टील और एशियन पेट हैं. ये 7.12 फीसदी से 0.97 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

वहीं इस वक्‍त घाटे के साथ व्‍यापार करने वाली कंपनियों में पीएमसीफिन,रेजोवाइपीआर, परसिस्‍टेंट, जीपीपीएल , पेजइंड, डीएलएफ, डॉ रेड्डी, भारती एयरटेल, कोलइंडिया और एचडीएफसी हैं. इनके शेयरों में 4.95 फीसदी से 0.50 फीसदी की कमी देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें