15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्चे तेल की गिरती कीमतें मध्‍यम वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद

वाशिंगटन: अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में कच्‍चे तेल की गिरती कीमत का प्रतिकूल असर भारतीय शेयर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है.सेंसेक्‍स जहां 800 अंक से नीचे लुढ़कर 26,000 के आंकड़े को छू गया है, वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 246 अंक गिरकर 8,131 अंक तक पहुंच गया है. पिछले पांच वर्षों में पहली […]

वाशिंगटन: अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में कच्‍चे तेल की गिरती कीमत का प्रतिकूल असर भारतीय शेयर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है.सेंसेक्‍स जहां 800 अंक से नीचे लुढ़कर 26,000 के आंकड़े को छू गया है, वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 246 अंक गिरकर 8,131 अंक तक पहुंच गया है.
पिछले पांच वर्षों में पहली बार कच्‍चे तेल की कीमतों में इतनी गिरावट देखने को मिल रही है. कच्‍चे तेल की कीमत 51.53 डॉलर यानी 3266.49 रुपये प्रति बैरल तक पहुंच गई है.
वहीं दूसरी ओरव्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि दुनियाभर में कच्चे तेल की गिरती कीमत अमेरिकी अर्थव्यवस्था और मध्यम वर्ग के लिए अच्छा है. अमेरिका ने बताया कि वह तेल की कीमतों में गिरावट पर नजर रखे हुए है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल कहा ‘इस पर हम हमेशा से नजर रखे हुए हैं. हमने पिछले साल के अंत में इस बारे में थोड़ी चर्चा की थी. साफ तौर पर कहा जाए तो तेल की कीमतों में गिरावट आना अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है.’
उन्होंने कहा ‘साथ ही यह निश्चित तौर पर मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए भी अच्छा है. जब लोग पेट्रोल पंप पर जाते हैं और देखते हैं कि पेट्रोल के दाम पिछले साल की तुलना में एक डॉलर कम हैं तो साफ तौर पर मध्यम वर्ग परिवारों की जेब में अधिक पैसा बचता है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें