टाटा पावर ने रखा स्थानीय अधिग्रहण का लक्ष्य
नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादक कंपनी टाटा पावर ने स्थानीय अधिग्रहण का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा कंपनी ने नई परियोजनाओं और अधिग्रहण के जरिए सौर और पवन उर्जा खंड में भी अपनी मौजूदगी के विस्तार का लक्ष्य रखा है. कंपनी की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 8,500 मेगावाट है. टाटा […]
नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादक कंपनी टाटा पावर ने स्थानीय अधिग्रहण का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा कंपनी ने नई परियोजनाओं और अधिग्रहण के जरिए सौर और पवन उर्जा खंड में भी अपनी मौजूदगी के विस्तार का लक्ष्य रखा है. कंपनी की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 8,500 मेगावाट है.
टाटा पावर ने 2012-13 की सालाना रपट में कहा बिजली क्षेत्र पर फिलहाल दबाव होने के कारण कुछ परिसंपित्तयां अधिग्रहण के लिए उपलब्ध होंगी. कंपनी देश भर में परियोजनाओं के अधिग्रहण के अवसर का आकलन जारी रखेगी.
टाटा पावर के मुताबिक ऐसे अधिग्रहण से कंपनी को मौजूदा कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी. ईंधन की किल्लत, वितरण कंपनियों की वित्तीय खस्ताहाली और मंजूरी मिलने में हो रही दिक्कतों से भारतीय बिजली क्षेत्र को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.