11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3जी स्पेक्ट्रम : ट्राई की सिफारिशों पर पूनर्विचार के लिए सिफारिशें वापस भेजेगा दूरसंचार आयोग

नयी दिल्ली : दूरसंचार आयोग ने 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए आधार मूल्य संबंधी क्षेत्रीय विनियामक ट्राइ की सिफारिशों पर उसे पुनर्विचार के लिए वापस भेजने का निर्णय किया है. आयोग में दूरसंचार विभाग के अलावा वित्त और कुछ अन्य मंत्रालयों के अधिकारी भी होते हैं. सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार आयोग ने आज अपनी […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार आयोग ने 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए आधार मूल्य संबंधी क्षेत्रीय विनियामक ट्राइ की सिफारिशों पर उसे पुनर्विचार के लिए वापस भेजने का निर्णय किया है. आयोग में दूरसंचार विभाग के अलावा वित्त और कुछ अन्य मंत्रालयों के अधिकारी भी होते हैं.

सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार आयोग ने आज अपनी बैठक में 3जी सेवा के लिए निर्धारित 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए न्यूनतम मूल्य संबंधी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिशों पर विचार किया और इन सिफारिशों को पुनर्विचार के लिए उसे वापस भेजने का फैसला किया.

ट्राइ ने 31 दिसंबर को इस बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रति मेगाहर्ट्ज 2,720 करोड रुपये का न्यूनतम मूल्य रखने की सिफारिश की है. सूत्रों ने कहा ‘समिति का मानना है कि 2010 के बाजार निर्धारित मूल्य को एसबीआई पीएलआर से जोड कर और उसके हिसाब से निकलने वाले मूल्य के 80 प्रतिशत के बराबर कीमत को अब 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम के लिए न्यूनतम मूल्य तय किया जाना चाहिए.’

समझा जाता है कि दूरसंचार विभाग की एक आंतरिक समिति ने 3जी स्पेक्ट्रम के की नीलामी के लिए आधार मूल्य प्रति मेगाहर्ट्ज 3899 करोड रुपये तय करने का सुझाव दिया है. यह ट्राई की सिफारिश से 43 प्रतिशत अधिक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें