मुनाफावसूली से सोना वायदा भाव में 72 और चांदी में 282 रुपये की गिरावट

नयी दिल्‍ली : सटोरियों की मुनाफावसूली और विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण वायदा कारोबार में आज सोने का भाव 72 रुपये की गिरावट के साथ 27,322 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. उसी प्रकार मुनाफावसूली के ही कारण वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 282 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 3:45 PM

नयी दिल्‍ली : सटोरियों की मुनाफावसूली और विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण वायदा कारोबार में आज सोने का भाव 72 रुपये की गिरावट के साथ 27,322 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. उसी प्रकार मुनाफावसूली के ही कारण वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 282 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 38,305 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये.

एमसीएक्स में सोने के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 72 रुपये अथवा 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,322 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये जिसमें 134 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार सोने के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 65 रुपये अथवा 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,549 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये जिसमें छह लॉट के लिए कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सोना वायदा कीमतों में गिरावट का श्रेय सटोरियों की मुनाफावसूली और कमजोर वैश्विक रुख को जाता है. इस बीच सिंगापुर में सोने का भाव 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,214.80 डॉलर प्रति औंस रह गये. उसी प्रकार एमसीएक्स में चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 282 रुपये अथवा 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,305 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गये जिसमें मात्र चार लॉट के लिए कारोबार हुआ.

चांदी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 251 रुपये अथवा 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,663 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गये जिसमें 234 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार सिंगापुर में चांदी की कीमत 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.47 डॉलर प्रति औंस रह गई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की मुनाफावसूली के अलावा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण यहां वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में गिरावट आई.

Next Article

Exit mobile version