15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योगपतियों ने बंगाल में 93,600 करोड रुपये निवेश का वादा किया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक क्षेत्र की से सहित विभिन्न कंपनियों ने 93,000 करोड रुपये से अधिक का निवेश करने की आज प्रतिबद्धता जताई. इनमें से 40,000 करोड रुपये का प्रस्ताव सेल की तरफ से आया है. यहां चल रहे दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस समिट के आज पहले दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक क्षेत्र की से सहित विभिन्न कंपनियों ने 93,000 करोड रुपये से अधिक का निवेश करने की आज प्रतिबद्धता जताई. इनमें से 40,000 करोड रुपये का प्रस्ताव सेल की तरफ से आया है. यहां चल रहे दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस समिट के आज पहले दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस दो दिन के सम्मेलन में कुल निवेश प्रतिबद्धताएं एक लाख करोड रुपये का स्तर पार कर जाएंगी.

हालांकि उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात समिट से इस सम्मेलन की तुलना करने से बचते हुए कहा कि दोनों राज्य भिन्न हैं और गुजरात सम्मेलन को इसलिए फायदा मिलता है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस राज्य से हैं. दोनों राज्यों को अपनी अपनी भूमिका निभाने देना चाहिए. हम दोनों के लिए ही विकास चाहते हैं.

पश्चिम बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के पहले दिन निवेशकों ने बंदरगाह क्षेत्र में 41,600 करोड रुपये, जबकि खनन परियोजनाओं में 12,000 करोड रुपये निवेश करने का वादा किया. बनर्जी ने कहा कि अन्य 40,000 करोड रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता सेल की ओर से की गई है.

सम्मेलन को पूरी तरह से ‘सकारात्मक एवं सृजनात्मक’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सारी कंपनियों ने राज्य में निवेश की प्रतिबद्धता जतायी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें