सरकार को विस्तृत योजना सौंपने में विफल रही स्पाइसजेट, और ज्यादा गहरा सकता है संकट

नयी दिल्ली : देश की प्रमुख निजी एयरलाइन कंपनियों में से एक स्पाइसजेट का संकट बरकरार है. हालिया खबर के मुताबिक, ये संकटग्रस्त बजट एयरलाइन स्पाइसजेट अभी तक सरकार को एक व्यापक पुनरुद्धार योजना सौंपने में विफल रही है, जबकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का स्पाइसजेट पर बकाया बढकर 240 करोड रुपये पर पहुंच गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 10:14 PM
नयी दिल्ली : देश की प्रमुख निजी एयरलाइन कंपनियों में से एक स्पाइसजेट का संकट बरकरार है. हालिया खबर के मुताबिक, ये संकटग्रस्त बजट एयरलाइन स्पाइसजेट अभी तक सरकार को एक व्यापक पुनरुद्धार योजना सौंपने में विफल रही है, जबकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का स्पाइसजेट पर बकाया बढकर 240 करोड रुपये पर पहुंच गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, स्पाइसजेट द्वारा सरकार को अभी तक व्यापक पुनरुद्धार योजना नहीं सौंपी गई है. हालांकि, नकदी की किल्लत से जूझ रही विमानन कंपनी ने पिछले महीने नागर विमानन मंत्रालय को एक पुनरुद्धार योजना सौंपी थी, लेकिन कंपनी को और ब्यौरे के साथ एक संशोधित व्यापक योजना सौंपने को कहा गया था, जिसे प्रस्तुत करने में कंपनी असफल रही.
ऐसे में, आने वाले समय में स्पाइसजेट पर छाये हुए संकट के बादल और गहराने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version