365 अंक की उछाल के बाद सेंसेक्स 27,274 पर बंद, निफ्टी 8200 के पार
मुंबई : वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन के चलते सेंसेक्स आज 365.89 अंक चढकर 27,274.71 अंक तथा निफ्टी 132.50 अंक चढकर 8,234.60 पर बंद हुआ. इस तरह से शेयर बाजार तीन सप्ताह के निचले स्तर से सुधरे हैं. कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका के […]
मुंबई : वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन के चलते सेंसेक्स आज 365.89 अंक चढकर 27,274.71 अंक तथा निफ्टी 132.50 अंक चढकर 8,234.60 पर बंद हुआ. इस तरह से शेयर बाजार तीन सप्ताह के निचले स्तर से सुधरे हैं. कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका के प्रोत्साहित करने वाले आंकडों, यूरो क्षेत्र के लिए नये प्रोत्साहन तथा कच्चे तेल की कीमतों में मामूली सुधार से वैश्विक धारणा मजबूत हुई.
इसके अलावा अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये के मजबूत होने का असर भी बाजार धारणा पर रहा. घरेलू बाजार में रीयल्टी, बैंकिंग, एफएमसीजी, बिजली, वाहन, धातु, हेल्थकेयर तथा पूंजीगत सामान खंड के शेयर मजबूत हुए. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद 27,316.41 अंक तक चढ गया. यह अंतत: 27,274.71 अंक पर बंद हुआ जो कल की तुलना में 365.89 अंक की वृद्धि दिखाता है.
बीते तीन सत्रों में सेंसेक्स 979.08 अंक लुढककर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था. रिलायंस इंडस्टरीज (आरआईएल) के अलावा सूचकांक आधारित 29 शेयर लाभ के साथ बंद हुए जिनमें टाटा मोटर्स, आईटीसी, आईसीआईआईसीआई बैंक, हिंडाल्को व गेल शामिल है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 132.50 अंक चढकर 8,234.60 अंक पर बंद हुआ.
रेलीगेयर सिक्युरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘यूरोपीय बाजारों में मजबूत लाभ से भारतीय शेयर चढे. अमेरिका में दिसंबर के निजी क्षेत्र रोजगार आंकडों से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला.’ लिवाली समर्थन से टाटा मोटर्स, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, गेल इंडिया, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा टाटा मोटर्स का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ. इसी तरह भारती एयरटेल तथा एचयूएल के शेयर में भी मजबूती दर्ज की गई.
बाजार का दिन का हाल:
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में पिछले दिनों की तुलना में राहत देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त बनाए हुए हैं. बीएसइ के मिडकैप और स्मॉलकैप और शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.
फिलहाल सुबह के पौने दस बजे के करीब बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सुचकांक सेंसेक्स 217.57 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 27,126 अंक पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.80 अंक की अर्थात 0.96 फीसदी की वृद्धि के साथ 8,179 अंक के आंकड़े को छू चुका है.
मुनाफा कमाने वाली शीर्ष कंपनियों में आज बर्जरपेंट, ग्रुह फाइनेंस, गुजरात गैस, जिदल स्टील, केर्न, कोलइंडिया, आटामोटर्स और एशियन पेंट हैं. इनके शेयरों में 7.75 फीसदी से 1.94 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं इस वक्त घाटे के साथ व्यापार करने वाली कंपनियों में रिलायंस, पीएमसीफिन, रेजोवाइपीआर , कैलाश प्रमुख हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.