यूटीआइ एमएफ को खरीदने में एसबीआइ दिखा रहा है रुचि

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की म्युचुअल फंड इकाई एसबीआइ एमएफ देश के सबसे पुराने कोष यूटीआइ एमएफ को खरीदने में रुचि दिखा रही है. यदि यह सौदा होता है तो एसबीआइ एमएफ देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी बन जायेगी जिसकी परिसंपत्तियां डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 1:01 PM
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की म्युचुअल फंड इकाई एसबीआइ एमएफ देश के सबसे पुराने कोष यूटीआइ एमएफ को खरीदने में रुचि दिखा रही है.
यदि यह सौदा होता है तो एसबीआइ एमएफ देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी बन जायेगी जिसकी परिसंपत्तियां डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी.
सूत्रों के अनुसार एसबीआइ ने इस बारे में एक प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के समक्ष पेश किया है. इसके अनुसार अनुषंगी एसबीआइ म्युचुअल फंड, यूटीआइ म्युचुअल फंड का अधिग्रहण कर सकती है.
उन्होंने बताया कि सम्बद्ध विभाग फिलहाल इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. यूटीआइ एमएफ इस समय देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है जबकि एसबीआइ एमएफ छठे स्थान पर आती है.
अगर यह सौदा सिरे चढ़ता है तो देश की सबसे बड़ी म्युचुअल फंड (एमएफ) कंपनी अस्तित्व में आएगी जिसकी आस्तियां 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी.देश के म्युचुअल फंड उद्योग में इस समय 45 कंपनियां 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक कोष का प्रबंधन करती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version