अगले 15 सालों में 1,50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सेल
कोलकाता : सरकारी क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए 2030-31 तक 1,50,000 करोड़ रुपये तक के निवेश की योजना बनायी है. कंपनी की दूरगामी योजना उत्पादन क्षमता 2.3 करोड़ टन से बढाकर पांच करोड़ टन करने की है. सेल के चेयरमैन सी एस वर्मा ने कहा ‘हमने 2030-31 तक […]
कोलकाता : सरकारी क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए 2030-31 तक 1,50,000 करोड़ रुपये तक के निवेश की योजना बनायी है. कंपनी की दूरगामी योजना उत्पादन क्षमता 2.3 करोड़ टन से बढाकर पांच करोड़ टन करने की है.
सेल के चेयरमैन सी एस वर्मा ने कहा ‘हमने 2030-31 तक 1,50,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है और हमारा इरादा अपनी उत्पादन क्षमता को पांच करोड टन तक पहुंचाना है, जो अभी 2.3-2.4 करोड़ टन के बीच है.’
उन्होंने कहा कि इस योजना को जल्दी ही कंपनी के निदेशक मंडल की मंजूरी के लिए रखा जाएगा. कंपनी ने संकेत दिया है कि यह निवेश मौजूदा कारखानों की क्षमता बढाने के अलावा नयी क्षमता खड़ी करने के लिए भी किया जा सकता है.
वर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सेल की इस्पात विनिर्माण क्षमता को 50 लाख टन से बढ़ाकर एक करोड़ टन करने की योजना है.इसके अलावा कंपनी दुर्गापुर में लौह अयस्क बडी बनाने का कारखाना लगाने वाली है. इसे जापान की कोबे स्टील के साथ बराबर की साझेदारी से स्थापित किया जाना है. यह देश में इस तरह का पहला कारखाना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.