इंडिगो के साथ हिस्सेदारी करना चाहता है कतर एयरवेज
दोहा: कतर एयरवेज भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो के साथ साझेदारी करने का इच्छुक है लेकिन इंडिगो उसे 49 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी की पेशकश करे. कतर एयरवेज के एक उच्च अधिकारी ने भारतीय विमानन बाजार को स्थापित एयरलाइन कंपनियों के लिए खोलने का पक्ष लिया.कल यहां नए एयरबस ए 350-900 को पेश किए जाने के […]
दोहा: कतर एयरवेज भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो के साथ साझेदारी करने का इच्छुक है लेकिन इंडिगो उसे 49 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी की पेशकश करे.
कतर एयरवेज के एक उच्च अधिकारी ने भारतीय विमानन बाजार को स्थापित एयरलाइन कंपनियों के लिए खोलने का पक्ष लिया.कल यहां नए एयरबस ए 350-900 को पेश किए जाने के दौरान कतर एयरवेज ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अकबर अल बकेर ने बताया ‘यदि इंडिगो हमें 49 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश करे तो कतर एयरवेज की उसमें काफी रुचि होगी’.
उन्होंने कहा कि भारत को कतर एयरवेज जैसी विमानन कंपनियों के लिए विमानन बाजार खोलना चाहिए क्योंकि ये पहले से स्थापित कंपनियां हैं.अल बकेर ने कहा ‘कतर एयरवेज की भारत में पांव पसारने की हमेशा ही इच्छा रहेगी और कंपनी भारत में विमानन उद्योग में निवेश करना चाहेगी.’
हालांकि उन्होंने स्पाइसजेट या गोएयर में हिस्सेदारी खरीदने की संभावना से इनकार किया. उन्होंने कहा कि इंडिगो भारत में एकमात्र सक्षम विमानन कंपनी है. लेकिन देश केवल एक एयरलाइन पर निर्भर नहीं रह सकता.
अल बकेर ने भारतीय विमानन बाजार में विस्तार और एयरएशिया की उपस्थिति को स्वीकार किया, लेकिन कहा कि विमानन कंपनियां रातों-रात नहीं बढतीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.