20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के दौरान उत्पादन के नुकसान की भरपायी करेंगे कोलकर्मी : गोयल

नयी दिल्ली : कोयला तथा बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि कोल इंडिया की ट्रेड यूनियनों ने सरकार को आश्वस्त किया है कि वे कर्मचारियों की हडताल के कारण उत्पादन में करीब 10 लाख टन के नुकसान को पूरा करने की कोशिश करेंगे. हडताल कल वापस ले ली गयी. गोयल ने कहा, ‘उन्होंने […]

नयी दिल्ली : कोयला तथा बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि कोल इंडिया की ट्रेड यूनियनों ने सरकार को आश्वस्त किया है कि वे कर्मचारियों की हडताल के कारण उत्पादन में करीब 10 लाख टन के नुकसान को पूरा करने की कोशिश करेंगे. हडताल कल वापस ले ली गयी.

गोयल ने कहा, ‘उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि वे 100 करोड टन उत्पादन मिशन (2019-20 तक कोयला इंडिया का उत्पादन लक्ष्य) का हिस्सा हैं और उन्हें मुझे आश्वस्त किया है कि करीब 10 लाख टन को जो उत्पादन नुकसान हुआ है, उसे पूरा करेंगे.’ कोयला, बिजली तथा अक्षय उर्जा मंत्रलय में पहले 200 दिन के कामकाज पर रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए उन्होंने यह बात कही.

सरकार के हस्तक्षेप के बाद कोयला कर्मचारियों ने दो दिन बाद कल रात अपनी पांच दिन की हडताल वापस ले ली. गोयल ने कहा कि यूनियनों ने भविष्य में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा, ‘सभी पांच ट्रेड यूनियनों की हमारे साथ बैठक हुई.

हमने विचारों को आदान-प्रदान किया, चर्चा हुई. मुझे विश्वास है कि सभी पांच यूनियनें इस बात से संतुष्ट होकर गयीं कि केंद्र सरकार जो कदम उठा रही है, वह देश तथा कोल इंडिया के कर्मचारियों के हित में है.’ गोयल ने कहा कि यूनियनों के साथ चर्चा बहुत अच्छी रही और मुझे कोल इंडिया का भविष्य बहुत उज्ज्वल लगता है.

सरकार ने कल रात ट्रेड यूनियनों को आश्वस्त किया कि कोल इंडिया का निजीकरण नहीं होगा और कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी. कोल इंडिया में विनिवेश तथा कोयला खनन के निजीकरण के विरोध में करीब पांच लाख कोयला कर्मचारी मंगलवार को पांच दिन की हडताल पर चले गये थे. कल बुधवार को हडताल का दूसरा दिन था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें