शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार चौथे कारोबारी दिन भी जारी रहा और सेंसेक्स 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ दो माह के उच्च स्तर 20,159.12 अंक पर पहुंच गया. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में अच्छी खासी बढ़त दर्ज हुई, जबकि एलएंडटी का शेयर कंपनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 5:04 PM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार चौथे कारोबारी दिन भी जारी रहा और सेंसेक्स 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ दो माह के उच्च स्तर 20,159.12 अंक पर पहुंच गया. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में अच्छी खासी बढ़त दर्ज हुई, जबकि एलएंडटी का शेयर कंपनी के नतीजों के बाद 7 प्रतिशत लुढ़क गया.

भेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्टरीज तथा ओएनजीसी के शेयरों में भी नुकसान रहा, जबकि ब्याज दर आधारित वाहन तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ. उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 30 शेयरों ने शुरआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह मामूली 9.27 अंक या 0.05 प्रतिशत के लाभ से 20,159.19 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में 19 शेयरों में लाभ रहा, जबकि 11 में गिरावट आई.

इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 299 अंक चढ़ा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग स्थिर यानी 2.60 अंक या 0.04 प्रतिशत के लाभ से 6,031.80 अंक पर बंद हुआ. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 12.62 अंक की बढ़त के साथ 12,059.31 अंक पर पहुंच गया. बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘‘इस सप्ताह गुरवार को एफओ के निपटान से पहले बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version