जिंदल स्टील,गगन स्पंज को कारण बताओ नोटिस
नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) तथा गगन स्पंज को आवंटित कोयला खानों के विकास में देरी के लिए आज नया कारण बताओ नोटिस जारी किए. मंत्रालय ने इन कंपनियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 20 दिन का समय दिया है. इसमें कंपनियों से पूछा गया है कि […]
नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) तथा गगन स्पंज को आवंटित कोयला खानों के विकास में देरी के लिए आज नया कारण बताओ नोटिस जारी किए.
मंत्रालय ने इन कंपनियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 20 दिन का समय दिया है. इसमें कंपनियों से पूछा गया है कि कोयला खानों का विकास समय पर नहीं करने को आवंटन नियमों का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए.
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने हाल ही में जेएसपीएल तथा गगन स्पांज आयरन लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इन पर आरोप है कि इन्होंने कथित रुप से गलत तथ्यों के आधार पर झारखंड में अमरकोंडा मुरदगादांदल कोयला खान हासिल की.
नोटिस के अनुसार इन कंपनियों को अमरकोंडा मुरदगादांदल कोयला खान का विकास नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि कंपनियां आवंटित खानों के विकास और उत्पादन के लिये तय समयसीमा को पूरा करने में असफल रही हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.