आर्थिक वृद्धि में गिरावट का दौर समाप्त, वृद्धि दर 5.9% रहने का अनुमान : जेटली
नयी दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट का दौर अब समाप्त हो चुका है तथा मुद्रास्फीति में नरमी व अनुकूल विदेशी हालात से इसमें आगे और सुधार होगा. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक में कहा,‘.. संकेत बताते हैं कि भारत में […]
नयी दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट का दौर अब समाप्त हो चुका है तथा मुद्रास्फीति में नरमी व अनुकूल विदेशी हालात से इसमें आगे और सुधार होगा.
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक में कहा,‘.. संकेत बताते हैं कि भारत में वृद्धि में गिरावट का दौर समाप्त हो चुका है. वित्त मंत्री 2015-16 के लिए आम बजट अगले महीने पेश करेंगे.
एक सरकारी बयान के अनुसार दूसरी व तीसरी तिमाही (2014-15) के दौरान मुद्रास्फीति में काफी गिरावट का क्रम देखने को मिला है और विदेशी माहौल कुल मिलाकर भारत के अनुकूल हुआ है.
जेटली ने कहा है, ‘व्यापक आर्थिक संतुलन हासिल करने की घरेलू नीतियां तथा आर्थिक सुधारों की मौजूदा प्रक्रिया आर्थिक सुधार को और मजबूत बनाएगी.
’ देश की आर्थिक वृद्धि दर जो कि पिछले दो सालों के दौरान पांच प्रतिशत से भी कम रही है चालू वित्त वर्ष के दौरान बढकर 5.4 से 5.9 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान है.