वाहनों के लिए अच्‍छा रहा 2014, कारों की बिक्री में 15.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में कारों की बिक्री दिसंबर 2014 के दौरान 15.26 प्रतिशत बढकर 1,52,743 इकाई रही जो दिसंबर 2013 के दौरान 1,32,524 इकाई थी. सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिल की बिक्री 3.52 प्रतिशत घटकर 7,79,908 इकाई रही. जो पिछले साल के इसी माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 12:48 PM

नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में कारों की बिक्री दिसंबर 2014 के दौरान 15.26 प्रतिशत बढकर 1,52,743 इकाई रही जो दिसंबर 2013 के दौरान 1,32,524 इकाई थी. सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिल की बिक्री 3.52 प्रतिशत घटकर 7,79,908 इकाई रही.

वाहनों के लिए अच्‍छा रहा 2014, कारों की बिक्री में 15. 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी 2

जो पिछले साल के इसी माह में 8,08,389 इकाई थी. दिसंबर में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 4.52 प्रतिशत बढकर 12,12,996 इकाई थी. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर 2014 में 9.01 प्रतिशत बढकर 51,000 इकाई थी. समीक्षाधीन अवधि में विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 5.68 प्रतिशत बढकर 15,12,881 इकाई रही जो दिसंबर 2013 में 14,31,543 इकाई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version