22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्फोसिस की चांदी तीसरी तिमाही में मुनाफा 5 व शुद्ध लाभ 13 फीसद बढ़ा, शेयर चढे

बेंगलुरु : देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस की तीसरी तिमाही का परिणाम घोषित हो चुका है. अक्तूबर से दिसंबर 2014 का समेकित मुनाफा सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 3,250 करोड रुपये हो गया है. इसके साथ ही कंपनी की आय बढ़कर 13,796 करोड़ तक पहुंच चुकी है. पिछले साल इसी तिमाही […]

बेंगलुरु : देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस की तीसरी तिमाही का परिणाम घोषित हो चुका है. अक्तूबर से दिसंबर 2014 का समेकित मुनाफा सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 3,250 करोड रुपये हो गया है. इसके साथ ही कंपनी की आय बढ़कर 13,796 करोड़ तक पहुंच चुकी है.
पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 2,875 करोड रपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था.बेंगलुरुस्थित कंपनी की अक्तूबर-दिसंबर 2014 के दौरान एकीकृत आय 5.9 प्रतिशत बढकर 13,796 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 13,026 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का ने कहा ‘हम तीसरी तिमाही के परिणामों से बहुत उत्साहित हैं. हमारी ‘नवीनीकृत एवं नयी’ रणनीति को ग्राहकों की ओर से बढिया प्रतिक्रिया मिली है और हम अपनी इसी रणनीति को आगे बढाने पर विचार कर रहे हैं.’उन्होंने बताया कि अच्छे प्रदर्शन के आधार पर कंपनी ने कर्मचारियों एवं ग्राहकों के बीच समन्वय बढाने के प्रयास तेज किये हैं.
कंपनी के परिणामों से बंबई शेयर बाजार में आज दोपहर तक कंपनी का शेयर 5.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,079.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गये.
3000 कर्मचारियों को दिया आईफोन6 का तोहफा
सूत्रों के मुताबिक इंफोसिस ने अच्‍छा कामकरने वाले करीब 3000 कर्मचरियों को आईफोन 6 बांटा है. बताया जाता है कि विशाल सिक्‍का के कंपनी के सीईओ पद संभालने के बाद से ही उन्‍होंने कर्मचारियों को एत्‍साहित करना शुरू कर दिया है.सिक्‍का इन्फोसिस के पहले नॉन फाउंडर सीइओ हैं.
कंपनी नहीं चाहती कि उनके कर्मचारी कंपनी छोड़कर बाहर जाएं इसीलिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस तरह तोहफा दिया है. हालांकि कंपनी के कर्मचारियों को अब तक यह पतानहीं है कि उनके अच्‍छे कामों को मूल्‍यांकन किस आधार पर किया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें