स्पाइसजेट को 10 जनवरी तक मिल सकता है पहले दौर का निवेश

नयी दिल्ली: संकटग्रस्त एयरलाइन स्पाइसजेट को अगले दो दिन में पहले दौर का निवेश मिल सकता है, जबकि बाकी धन एक महीने की अवधि में मिल सकता है.सूत्रों ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय को प्राप्त पूंजी निवेश योजना के मुताबिक, करीब 20 करोड डालर की कुल निधि में से शुरआती निवेश 10 जनवरी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 3:19 PM

नयी दिल्ली: संकटग्रस्त एयरलाइन स्पाइसजेट को अगले दो दिन में पहले दौर का निवेश मिल सकता है, जबकि बाकी धन एक महीने की अवधि में मिल सकता है.सूत्रों ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय को प्राप्त पूंजी निवेश योजना के मुताबिक, करीब 20 करोड डालर की कुल निधि में से शुरआती निवेश 10 जनवरी तक आ सकता है.

उन्होंने कहा,‘‘करीब एक महीने में और निवेश आएगा.’’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय को एक प्रस्ताव मिला है और सरकार को उम्मीद है कि स्पाइसजेट संकट से उबर जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version