सेंसेक्स 183 अंक चढा, इन्फोसिस का शेयर पांच प्रतिशत मजबूत
मुंबई : इन्फोसिस के बेहतर तिमाही परिणाम के कारणआइटीशेयरों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 183 अंक और चढकर बंद हुआ. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 27,507.67 अंक पर मजबूत खुला. हालांकि दोपहर के कारोबार में रीयल्टी, बुनियादी ढांचा, बिजली, बैंकिंग व पूंजीगत सामान खंड के शेयरों में भारी […]
मुंबई : इन्फोसिस के बेहतर तिमाही परिणाम के कारणआइटीशेयरों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 183 अंक और चढकर बंद हुआ.
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 27,507.67 अंक पर मजबूत खुला. हालांकि दोपहर के कारोबार में रीयल्टी, बुनियादी ढांचा, बिजली, बैंकिंग व पूंजीगत सामान खंड के शेयरों में भारी मुनाफा बिकवाली के चलते यह 27,119.63 अंक तक लुढक गया.सेंसेक्स अंतत: 183.67 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 27,458.38 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में कल 356.89 अंक की वृद्धि दर्ज की गई थी. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.90 अंक चढकर 8,284.50 अंक पर बंदहुआ.
कारोबारियों का कहना है कि डालर की तुलना में रुपये में मजबूती ने भी बाजार धारणा को बल दिया. देश की दूसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर 5.02 प्रतिशत चढकर 2,073.60 रूपये पर बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.