वैश्विक संकेतों के कारण सोना-चांदी में गिरावट

नयी दिल्ली : घरेलू हाजिर बाजार में कमजोर पडती मांग और वैश्विक बाजारों से प्राप्त संकेतों से सोने में दूसरे दिन भी गिरावट रही जिससे स्थानीय सर्राफा बाजार में यह 100 रपये टूटकर 27,250 रपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी भी 350 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 6:24 PM
नयी दिल्ली : घरेलू हाजिर बाजार में कमजोर पडती मांग और वैश्विक बाजारों से प्राप्त संकेतों से सोने में दूसरे दिन भी गिरावट रही जिससे स्थानीय सर्राफा बाजार में यह 100 रपये टूटकर 27,250 रपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी भी 350 रपये घटकर 36,950 रपये प्रति किलो रह गयी.
बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रपये में सुधार से बहुमूल्य धातुओं का आयात सस्ता हो गया जिससे इनकी कीमतों में गिरावट आयी. घरेलू मोर्चे पर कीमतों का रख निर्धारित करने वाले बाजार, न्यूयार्क में कल के कारोबार में सोने का भाव 0.18 प्रतिशत घटकर 1,208.90 डॉलर प्रति औंस रह गये तथा चांदी 0.94 प्रतिशत घटकर 16.38 डॉलर प्रति औंस रह गया.
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत दबाव में रही और यह 100-100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,250 रुपये और 27,050 रपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. कल इसमें 220 रपये की गिरावट आयी थी.
हालांकि, गिन्नी का भाव 23,800 रपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर रहा. कमजोरी के आम रख के अनुरुप चांदी तैयार 350 रपये घटकर 36,950 रपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 480 रपये लुढकर 36,945 रपये किलो रह गयी. दूसरी ओर चांदी सिक्कों का लिवाल 61,000 रुपये और बिकवाल 62,000 रपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version