मोइली का गैस मूल्य नीति पर पुनर्विचार से इनकार

पुद्दुचेरी : केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि नई गैस मूल्य नीति पर पुनर्विचार का कोई प्रस्ताव नहीं है.मोइली ने यहां संवाददाताओं के पूछने पर कहा ‘‘मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है और इस पर फिर से विचार किये जाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 1:36 PM

पुद्दुचेरी : केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि नई गैस मूल्य नीति पर पुनर्विचार का कोई प्रस्ताव नहीं है.मोइली ने यहां संवाददाताओं के पूछने पर कहा ‘‘मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है और इस पर फिर से विचार किये जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसमें बदलाव के बारे में कोई विचार नहीं है क्योंकि ऐसा करना देश के विकास के लिये घातक होगा.’’

उन्होंने कहा कि यह निर्णय काफी सोच विचार के बाद लिया गया है. इससे पहले विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर व्यापक चर्चा हुई और इसलिये इस मूल्य नीति में बदलाव का कोई विचार नहीं है.प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने के सरकार के फैसले की काफी आलोचना हुई है विशेषकर वामपंथी दलों ने इसका विरोध किया है. मोइली ने यहां कहा कि कराईकल में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिये पुद्दुचेरी पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड को प्रतिदिन 20 लाख घनमीटर गैस उपलब्ध कराने को ओएनजीसी प्राथमिकता देगी. इससे क्षेत्र में उर्जा उत्पादन 32 मेगावाट से बढ़ाकर 800 मेगावाट तक पहुंचा जा सकेगा.

उन्होंने कहा ओएनजीसी इस जरुरत को प्राथमिकता के साथ पूरा करने पर सहमत हो गई है, और दो साल के भीतर वह इस गैस को पहुंचाने की व्यवस्था करेगी. मोइली इससे पहले यहां मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति की बैठक में शामिल हुये. उन्होंने कहा कि इस बारे में पुद्दुचेरी के उपराज्यपाल वीरेन्द्र कटारिया के साथ विचार विमर्श किया.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी भी बिजली उत्पादन बढ़ाने में काफी रचि ले रहे हैं. मोइली ने कहा कि मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने भूमि अधिग्रहण और दूसरे काम जल्द पूरे करने में मदद देकर प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है. मोइली ने यह भी कहा कि ओएनजीसी यहां करईकाल में एक सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की स्थापना में सरकार की मदद करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version