20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन ने रेलवे में एफडीआइ का किया विरोध, हड़ताल पर जाने की धमकी

नागपुर : नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया रेलवेमैन (एनएफआइआर) ने रेलवे में एफडीआइ का जोरदार विरोध किया है और इस साल जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. एनएफआइआर महासचिव एम राघवैया ने रेलवे में एफडीआइ को गैर जरुरी बताते हुए कहा, रेलवे को धीरे-धीरे विदेशी हाथों में डालने का सरकार का कदम […]

नागपुर : नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया रेलवेमैन (एनएफआइआर) ने रेलवे में एफडीआइ का जोरदार विरोध किया है और इस साल जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. एनएफआइआर महासचिव एम राघवैया ने रेलवे में एफडीआइ को गैर जरुरी बताते हुए कहा, रेलवे को धीरे-धीरे विदेशी हाथों में डालने का सरकार का कदम इस्ट इंडिया कंपनी के प्रवेश जैसा है जिसने बाद में देश पर शासन किया.
राघवैया ने सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के क्षेत्रीय सम्मेलन के मौके पर कहा, एनएफआइआर रेलवे में एफडीआइ के जबर्दस्त खिलाफ है और वह उसका जोरदार विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि यदि सरकार कुछ नयी परियोजनाओं के वास्ते धन जुटाना चाहती है तो उसके लिए परियोजना की प्राथमिकता और व्याहारिकता तय करना उचित होगा और फिर वह कुछ हद तक पीएफ का इस्तेमाल कर सकती है. उनकी तनख्वाह से भी थोडी राशि ली जा सकती है.
उन्होंने कहा कि एनएफआइआर ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु के सामने एफडीआइ को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है और उन्हें एफडीआइ के खतरे से वाकिफ कराया है.
एनएफआइआर ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह रेलवे में सुरक्षा पहलुओं की उपेक्षा कर रही है और ऑपरेटिंग एवं अन्य विभागों में खाली पदों को भर नहीं रही है.
राघवैया ने किराये में वृद्धि की सिफारिश की. उन्होंने बुलेट ट्रेन की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि देश को धनी लोगों के लिए ट्रेन नहीं, बल्कि आमजन के लिए ज्यादा ट्रेन की जरुरत है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें