19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर के व्यापार मंत्री वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भाग लेंगे

सिंगापुर : सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री आर्थिक संबंधों को बढावा और नये व्यावसायिक अवसरों की तलाश के लिए आज वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे. वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन कल से अहमदाबाद में शुरु हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के आमंत्रण पर सिंगापुर […]

सिंगापुर : सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री आर्थिक संबंधों को बढावा और नये व्यावसायिक अवसरों की तलाश के लिए आज वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे.
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन कल से अहमदाबाद में शुरु हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के आमंत्रण पर सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री एस. ईश्वरन कारोबारी प्रतिनिधि मंडल के साथ वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चार दिन की यात्रा पर आएंगे. गुजरात का 7वां वाइब्रेंट सम्मेलन कल से शुरु हो रहा है.
यह पहला मौका है जब वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में सिंगापुर भागीदार देश के रुप में हिस्सा ले रहा है. इस भागीदारी का उद्देश्य भारत के साथ व्यापारिक संबंधों और कारोबारी अवसरों को बढाना है.
मंत्री के साथ 70 उद्योग प्रतिनिधियों का व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा जिसमें 40 प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि होंगे. ये कंपनियां शहरी समाधान, निर्माण, लाजिस्टिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें