Loading election data...

अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र दूसरी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढा : ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र दूसरी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ रहा है और अब रोजगार सृजन के लिये अच्छी स्थिति में है. ओबामा ने कल टेनेंसी में क्लिंटन सिटी में भाषण देते हुये कहा ‘‘विनिर्माण क्षेत्र दशकों तक हमारे मध्यम वर्ग को मजबूती देने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 4:53 PM

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र दूसरी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ रहा है और अब रोजगार सृजन के लिये अच्छी स्थिति में है.

ओबामा ने कल टेनेंसी में क्लिंटन सिटी में भाषण देते हुये कहा ‘‘विनिर्माण क्षेत्र दशकों तक हमारे मध्यम वर्ग को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है. यह ऐसा सौदा है जो केवल सामानों के उत्पादन तक ही सीमित नहीं बल्कि इसमें देश, जिन मूल्यों के लिये जाना जाता है, वह भी परिलक्षित होते हैं.’’ ओबामा ने कहा ‘‘समय के साथ प्रौद्योगिकी की वजह से कुछ नौकरियां समाप्त हो गईं. वैश्वीकरण और अतिरिक्त विदेशी प्रतिस्पर्धा से कुछ रोजगार विदेश चले गए.’’
राष्ट्रपति ने विनिर्माण क्षेत्र पर वैश्विीकरण, प्रतिस्पर्धा और आर्थिक मंदी के प्रभाव के बारे में कहा कि अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र में पिछले एक दशक के दौरान एक तिहाई नौकरियों का नुकसान हुआ और मध्यम वर्ग ने इसकी कीमत चुकाई.उन्होंने कहा ‘‘इसलिए जब मैंने पदभार संभाला तो मेरा मानना था कि यदि पिछला दशक आउटसोर्सिंग के तौर पर जाना गया तो मैं चाहता था कि यह दशक इनसोर्सिंग के तौर पर जाना जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अमेरिका प्रतिस्पधी है और कंपनियां यहां कारोबार करना चाहती हैं, हमारे पास गतिशील विनिर्माण क्षेत्र और इस क्षेत्र को समर्थन देने के लिये अनुसंधान एवं विकास क्षेत्र है ताकि हम कुछ उन रझानों को बदल सकें.’’
ओबामा ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन 1990 के दशक के बाद सर्वोच्च स्तर पर रहा है. पिछले 58 महीने में इसमें करीब 7,86,000 अतिरिक्त रोजगार जोडे गये. विनिर्माण क्षेत्र निश्चित तौर पर शेष अर्थव्यवस्था के मुकाबले ज्यादा तेजी से वृद्धि दर्ज कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version