12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में जारी रही तेजी, सेंसेक्स 127 अंक चढ़कर 27585 पर हुआ बंद

मुंबई : शेयर बाजार में आज तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. कारोबार के अंतिम पहर में प्रतिष्ठित शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 127 अंक की बढत के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 27,585.27 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने 38.50 अंक की […]

मुंबई : शेयर बाजार में आज तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. कारोबार के अंतिम पहर में प्रतिष्ठित शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 127 अंक की बढत के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 27,585.27 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने 38.50 अंक की तेजी दर्ज करते हुए फिर से 8,300 का मनोवैज्ञानिक स्तर हासिल कर लिया और 8,323 अंक पर बंद हुआ. बाजार पूरे दिन बिकवाली दबाव में रहा और अंतिम डेढ घंटों में तेजी की ओर बढा.
सबकी नजरें अब नवंबर के आईआईपी आंकडों एवं दिसंबर के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के आंकडों पर हैं. आज शाम ये आंकडे जारी होने को हैं. बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, अर्थव्यवस्था औद्योगिक गतिविधियों में संकुचन के दौर से बाहर निकलेगी, इस उम्मीद में बाजार बढत के साथ बंद हुआ. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान वित्त मंत्री अरण जेटली ने कहा कि आने वाले दिनों में निवेश में उल्लेखनीय तेजी आने वाली है.
जानिये आज दिन का हाल
सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी है. वैश्विक बाजारों में छायीसुस्‍ती का असर देशी बाजारों में देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्‍स और निफ्टी क्रमश: 0.17 फीसदी और 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ व्‍यापार कर रहे हैं.
बीएसइ के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में 0.25 फीसदी से 0.40 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है. सुबहके पौने दस बजे के करीब बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज के 30 प्रमुख शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स में 46.66 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. सेंसेक्‍स इस वक्‍त 27,413 अंक पर कारोबार कर रहा है.
वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के 50 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 8,275 अंक पर दिख रहा है. निफ्टी में 9.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इस वक्‍त बाजार में प्रमुख कंपनियों में से आइटीसी, इंफोसिस, आइडीएफसी और सनफार्मा के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. ये 1.05 से 0.66 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
दूसरी ओर नुकसान के साथ व्‍यापार कर रही मुख्‍य कंपनियों में कोलइंडिया, केर्न, भारती एयरटेल, टाटामोटर्स और जिंदल स्‍टील हैं. इनके शेयरों में 3.15से 1.34 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें