बीएसइ करेगी गुजरात में 150 करोड़ के अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज की स्थापना
नयी दिल्ली : देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसइ ने आज कहा कि वह गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज स्थापित करने के लिए 150 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. इस एक्सचेंज की स्थापना गिफ्ट सिटी में की जाएगी, जिसका निर्माण गुजरात सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र के […]
नयी दिल्ली : देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसइ ने आज कहा कि वह गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज स्थापित करने के लिए 150 करोड़ रुपए का निवेश करेगा.
इस एक्सचेंज की स्थापना गिफ्ट सिटी में की जाएगी, जिसका निर्माण गुजरात सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र के तौर पर किया जा रहा है.
नया एक्सचेंज प्रतिभूतियों के कारोबार और निपटान, जिंस, मुद्रा, परिसंपत्तियों के अन्य वर्गों और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के वायदा कारोबार के लिए इलेक्ट्रानिक प्लैटफार्म मुहैया कराएगा.
बीएसइ ने यहां वायब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन में गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्त प्रौद्योगिकी शहर (गिफ्ट) सेज लिमिटेड के साथ हस्ताक्षर किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.