भोपाल : महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) मार्च 2015 तक देश में 80 शाखायें खोलेगा. इनमें से 20 शाखायें ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जाएंगी. बीएमबी की पहली अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमणियम ने बताया कि मार्च 2015 तक बैंक ने 80 शाखायें खोलने का लक्ष्य बनाया है. इनमें से 20 शाखायें ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जाएंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.