भारतीय महिला बैंक मार्च 2015 तक देश में 80 शाखायें खोलेगा
भोपाल : महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) मार्च 2015 तक देश में 80 शाखायें खोलेगा. इनमें से 20 शाखायें ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जाएंगी. बीएमबी की पहली अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमणियम ने बताया कि मार्च 2015 तक बैंक ने 80 शाखायें खोलने का लक्ष्य बनाया है. […]
भोपाल : महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) मार्च 2015 तक देश में 80 शाखायें खोलेगा. इनमें से 20 शाखायें ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जाएंगी. बीएमबी की पहली अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमणियम ने बताया कि मार्च 2015 तक बैंक ने 80 शाखायें खोलने का लक्ष्य बनाया है. इनमें से 20 शाखायें ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जाएंगी.
वह यहां राजधानी भोपाल में बैंक की पहली शाखा खुलने के अवसर पर आईं थीं, जो देश की 39वीं शाखा है. बैंक ने इससे पहले इंदौर में शाखा खोली है और शीघ्र ही उज्जैन में भी एक शाखा खोलने की तैयारी है.
उन्होंने बताया कि बैंक कल बंगलौर में 40वीं शाखा खोलेगा. बैंक द्वारा इसी प्रकार सूरत, विजयवाडा, जमशेदपुर और नागपुर में भी बैंक शाखायें स्थापित किये जाने की योजना है.
भोपाल शाखा का उदघाटन मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच ने किया, जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव अरुणा शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.