घाटे से उबरी एयर इंडिया, दिसंबर में कमाया 14.6 करोड़ा का मुनाफा
नयी दिल्ली : यात्री परिवहन एवं माल ढुलाई से आय में अच्छी वृद्धि के बल पर सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया घाटे से उबर गई और दिसंबर, 2014 में कंपनी ने 14.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दिसंबर, 2014 के दौरान कंपनी की कुल आय 6.5 प्रतिशत बढकर 2,070 […]
नयी दिल्ली : यात्री परिवहन एवं माल ढुलाई से आय में अच्छी वृद्धि के बल पर सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया घाटे से उबर गई और दिसंबर, 2014 में कंपनी ने 14.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दिसंबर, 2014 के दौरान कंपनी की कुल आय 6.5 प्रतिशत बढकर 2,070 करोड़ रुपये पहुंच गई जो दिसंबर, 2013 में 1,944 करोड़ रुपये थी.
उन्होंने कहा, एयर इंडिया को वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान यात्री परिवहन से 16,500 करोड़ रुपये आय होने का अनुमान है, जबकि कुल आय करीब 21,500 करोड़ रुपये रह सकती है. हमारी अनुषंगियों को मिला लें तो एकीकृत आय 25,000 करोड़ रुपये का स्तर छू जाने की संभावना है. यात्री परिवहन से एयर इंडिया की आय दिसंबर, 2014 में 13.5 प्रतिशत बढकर 1,563 करोड़ रुपये पहुंच गई जो दिसंबर, 2013 में 1,377 करोड़ रुपये थी. इससे कंपनी को दिसंबर, 2014 के दौरान 14.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. दिसंबर, 2013 में कंपनी को 168.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.