19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा की यात्रा के दौरान रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना : रक्षामंत्री

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आगामी यात्रा के दौरान भारत व अमेरिका द्वारा नये दस वर्षीय रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. ओबामा इसी महीने भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. वे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. पर्रिकर ने […]

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आगामी यात्रा के दौरान भारत व अमेरिका द्वारा नये दस वर्षीय रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.
ओबामा इसी महीने भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. वे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. पर्रिकर ने अंग्रेजी समाचार चैनल हेडलाइंस टुडे चैनल पर करन थापर को एक साक्षात्कार में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ओबामा के आने पर, समझौते पर हस्ताक्षर भी संभावनों में से एक है. यह सब मुद्दे परिदृश्य में हैं.
हालांकि मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय को करना है. क्या वे इस तरह की रुपरेखा समझौते का स्वागत करेंगे यह पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा, मेरी राय में मौजूदा समझौते का दायरा बढाते हुए, अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को मजबूत बनाना निश्चित रुप से देश के लिए फायदेमंद है.
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी स्थानांतरण की पहल तथा व्यापार नये समझौते के प्रमुख क्षेत्र हो सकते हैं. पर्रिकर ने कहा मुख्य ध्यान खरीद पर नहीं होगा बल्कि यह प्रौद्योगिकी के संयुक्त विकास तथा प्रौद्योगिकी स्थानांतरण पर केंद्रित होगा.
उन्होंने कहा, प्रौद्योगिकी व व्यापार (सहयोग) पहले से ही है जिसका विस्तार किया जा सकता है. दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास बढाने संबंधी एक सवाल पर पर्रिकर ने कहा कि यह तो पहले ही चल रहा है और इस बढाना कोई बडी समस्या नहीं है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अपने रक्षा समझौते को और दस साल बढाने पर सहमति जताई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें