12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्‍चे तेल की कीमत में कमी का असर शेयर बाजारों पर, सेंसेक्स 160 अंक गिरा

मुंबई:कच्‍चे तेल की कीमतों में हो रही कमी का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. कच्‍चा तेल छह साल के निचले स्तर पर आने से बाजार की धारणा कमजोर हो गई है. जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 159.54 अंक टूटकर 27,425.73 अंक पर बंद हुआ. बाजार में मुनाफा […]

मुंबई:कच्‍चे तेल की कीमतों में हो रही कमी का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. कच्‍चा तेल छह साल के निचले स्तर पर आने से बाजार की धारणा कमजोर हो गई है. जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 159.54 अंक टूटकर 27,425.73 अंक पर बंद हुआ.
बाजार में मुनाफा वसूली का भी जोर रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.60 अंक नीचे 8,299.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि रीयल्टी, टिकाउ उपभोक्ता सामान, तेल व गैस शेयरों पर बिकवाली की जबरदस्त मार पड़ी, जबकि एफएमसीजी व स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली का रुख रहा.
औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर में सुधार से सेंसेक्स 27,670.19 अंक पर मजबूत होकर खुला, लेकिन अंतिम पहर मुनाफा वसूली से शुरुआती बढ़त कायम न रख सका और 159.54 अंक नीचे 27,425.73 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के प्रमुख सदस्य संयुक्त अरब अमीरात ने कहा है कि ओपेक विश्व बाजार में तेल की गिरती कीमतों को नहीं रोक सकता. संगठन ने अमेरिका में शेल गैस उत्पादन में कटौती का आह्वान किया था.
फरवरी डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड का दाम घटकर 45.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जो अप्रैल 2009 के बाद का सबसे निचला स्तर है.
बाजार का सुबह का हाल:
सप्‍ताह के दूसरे दिन यानी मंगलार को देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों में मामूली बढ़त देखने को ‍मिल रही है. बंबई शेयर बाजार के 30 प्रमुख शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्‍स में सुबह के 9:40 के करीब 2 अंक की तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्‍स 0.01 फीसदी की वृद्धि के साथ 27,500 के आंकड़े के उपर 27,587 पर दिख रहा है.
वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के 50 प्रमुख शेयरों वाले संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 8,300 अंक के उपर 0.24 फीसदी या 19 .85 अंक की मजबूती के साथ 8,342 अंक के साथ कारोबार कर रहा है.
मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल ये 0.59 और 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ व्‍यापार कर रहे हैं.
फिनोलेक्‍स इंडस्ट्री,जेटएयरवेज, एशियनपेंट्स, भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स,यूपीएल, हिंडाल्‍को,इंडसइंड बैंक और सिप्‍ला इस वक्‍त बाजार में मुनाफा कमा रहे हैं. इनके शेयरों में 15 फीसदी से लेकर 1.27 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है.
दूसरी ओर नुकसान के साथ कारोबार करने वाली कंपनियों में इस वक्‍त ओएनजीसी, इन्‍फोसिस, केर्न, टाटामोटर्स,डीएलएफ,पीएमसी फिनक्रॉप और कैलाश प्रमुख हैं. ये 2.70 फीसदी से 0.95 फीसदी की कमी के साथ व्‍यापार कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें