अब और भी महंगी होगी मर्सीडीज की सवारी, 4 फीसदी तक बढ़ेंगे कारों के दाम

नयी दिल्ली : जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज 22 जनवरी से देश में अपने सभी उत्पादों के दामों में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी करने वाली है. कंपनी ने बताया कि इससे सरकार की ओर से रियायत खत्म किए जाने के बाद ज्यादा उत्पाद शुल्क की अदायगी की भरपाई की जा सकेगी. कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 2:51 PM

नयी दिल्ली : जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज 22 जनवरी से देश में अपने सभी उत्पादों के दामों में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी करने वाली है.

कंपनी ने बताया कि इससे सरकार की ओर से रियायत खत्म किए जाने के बाद ज्यादा उत्पाद शुल्क की अदायगी की भरपाई की जा सकेगी.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया ‘मर्सिडीज बेंज की कारों की कीमत में बढ़ोतरी की वजह है 31 दिसंबर 2014 से उत्पाद शुल्क में छूट खत्म करना’.

मर्सिडीज बेंज देश में लक्जरी हैचबैक ए-क्लास से लेकर सेडान एस-500 कारों तक की बिक्री करती है. जिनकी कीमत 26 लाख से 1.44 करोड रपये के बीच है.

इसके अलावा कंपनी एएमजी श्रृंखला की कारें भी बेचती है. इसमें सीएलए-45, एएमजी (68.5 लाख रुपये) से लेकर जी-63 एएमजी (1.8 करोड़ रुपये) तक की कारें शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version