ऑस्ट्रेलिया की भारत के साथ इसी साल व्यापार समझौता करने की योजना
नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने आज कहा कि वह इस साल के आखिर तक भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहता है. दोनों देशों ने आने वाले देशों में द्विपक्षीय व्यापार को बढाने में इस समझौते की महत्ता स्वीकारी है. ऑस्ट्रेलिया के व्यापार व निवेश मंत्री एंड्रयू राब ने संवाददाताओं को यह […]
नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने आज कहा कि वह इस साल के आखिर तक भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहता है. दोनों देशों ने आने वाले देशों में द्विपक्षीय व्यापार को बढाने में इस समझौते की महत्ता स्वीकारी है.
ऑस्ट्रेलिया के व्यापार व निवेश मंत्री एंड्रयू राब ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,हमारा यह समझौता इस साल के आखिर तक तैयार करने का लक्ष्य है. समझौता तैयार होने पर हस्ताक्षर तो हो ही जाएंगे. कई बार कुछ कानूनी काम निपटाना होता है. लेकिन लक्ष्य यही है कि हमारी बातचीत साल के आखिर तक पूरी हो जाए.
आस्ट्रेलिया इससे पहले चीन, जापान व कोरिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर कर चुका है. भारत व ऑस्ट्रेलिया का द्विपक्षीय कारोबार अपेक्षाकृत कम 15 अरब डालर सालाना है जबकि चीन के साथ उसका द्विपक्षीय कारोबार 150 अरब डॉलर सालाना है.
एफटीए मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा के बारे में पूछे जाने पर राब ने कहा, मुक्त व्यापार समझौते की महत्ता पर हमारी चर्चा हुई थी और उन्होंने इसे जल्द पूरा करने की जरुरत को दोहराया जिसे वे सार्वजनिक तौर पर जता चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.