सेंसेक्‍स 78 अंक टूटकर 27346 पर बंद, निफ्टी 8,277 पर रुका

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 78.91 अंक टूटकर 27,346 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का 50 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी में 0.26 फीसदी यानी 21.85 अंक की गिरावट के साथ 8,277 अंक पर बंद हुआ. जानकारों की माने तो बाजार में गिरावट का कारण कच्‍चे तेलों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:00 AM
मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 78.91 अंक टूटकर 27,346 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का 50 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी में 0.26 फीसदी यानी 21.85 अंक की गिरावट के साथ 8,277 अंक पर बंद हुआ.
जानकारों की माने तो बाजार में गिरावट का कारण कच्‍चे तेलों की कीमतों में आयी भारी गिरावट है. बुधवार को वैश्विक स्‍तर पर कच्‍चे तेल का दाम 43 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. पिछले साल जून से अबतक कच्‍चे तेलों के दाम में करीब 60 फीसदी की कमी आयी है.
बाजार का सुबह का हाल:
भारतीय शेयर बाजारों का दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी बुधवार को सपाट होकर खुला. बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का 30 प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक सुबह के साढ़े नौ बजे 27,442 अंक पर 16.27 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ दिखाई दे रहा है. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 5.70 अंक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

फिलहाल निफ्टी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 8,305.10 अंक पर देखने को देखने कोमिल रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. इनके शेयरों में 0.58 से 0.39 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.

दिग्‍गज कंपनियों में से अल्‍ट्राटेकसीमेंट, एसीसी, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, भेल और एशियन पेंट्स 2.12 फीसदी से 1.34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
वहीं नुकसान के साथ व्‍यापार कर रही कंपनियों में सबसे ज्‍यादा आइटीसी में करीब 3 फीसदी की कमी देखी जा रही है. इसके साथ ही एसएसएलटी, हिंडाल्‍को, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयर 2.44 से 0.0.92 फीसदी की कमी के साथ व्‍यापार कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version