किम कर्दाशियां के पूर्व पति क्रिस हम्फ्रीज एक बार फिर से छोटे पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. इस बार वह फॉक्स के द माइंडी प्रोजेक्ट के दूसरे संस्करण में नजर आएंगे.यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, कीपिंग अप विद द कर्दाशियां में पहले नजर आ चुके 28 वर्षीय हम्फ्रीज द मिंडी प्रोजेक्ट के दूसरे […]
किम कर्दाशियां के पूर्व पति क्रिस हम्फ्रीज एक बार फिर से छोटे पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. इस बार वह फॉक्स के द माइंडी प्रोजेक्ट के दूसरे संस्करण में नजर आएंगे.यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, कीपिंग अप विद द कर्दाशियां में पहले नजर आ चुके 28 वर्षीय हम्फ्रीज द मिंडी प्रोजेक्ट के दूसरे संस्करण में कैमियो करते नजर आएंगे.
हम्फ्रीज एनबीए के पहले खिलाड़ी नहीं हैं जो माइंडी केलिंग के हिट हास्य कार्यक्रम में नजर आने वाले हैं. इससे पहले कार्यक्रम के पहले सत्र के तीसरे एपिसोड इन द क्लब में अमर के स्टाउडमायर और डैनी ग्रैनगर कैमियो भूमिका अदा कर चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.