एसबीआइ को दर में मामूली कटौती की उम्मीद
मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक 3 फरवरी को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में ‘सांकेतिक कटौती’ के तौर पर मामूली कटौती कर सकता है. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री सौम्य कांती घोष ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘‘हमारा मानना है कि दर में पहली […]
मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक 3 फरवरी को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में ‘सांकेतिक कटौती’ के तौर पर मामूली कटौती कर सकता है.
भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री सौम्य कांती घोष ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘‘हमारा मानना है कि दर में पहली कटौती बजट के बाद हो सकती है. हालांकि, आरबीआइ 3 फरवरी को सांकेतिक कटौती के तौर पर दर में मामूली कटौती कर सकता है.’’
उन्होंने आगे बताया कि हमें 2015 में दर में 75 आधार अंक की कटौती किए जाने की संभावना दिखती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.