सेट टॉप बॉक्स में चिप लगाने पर विचार कर रही सरकार
नयी दिल्ली: टीवी कार्यक्रमों की व्यूअरशिप पर प्रमाणिक आंकड़े हासिल करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय एक ऐसी चिप लगाने पर विचार कर रहा है जो डिजिटाइजेशन अभियान के हिस्से के तौर पर लगाए गए सेट टॉप बॉक्सों में आंकड़े रिकॉर्ड कर सके. टीवी व्यूअरशिप मापने का मुद्दा एक विवादित विषय होने की वजह […]
नयी दिल्ली: टीवी कार्यक्रमों की व्यूअरशिप पर प्रमाणिक आंकड़े हासिल करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय एक ऐसी चिप लगाने पर विचार कर रहा है जो डिजिटाइजेशन अभियान के हिस्से के तौर पर लगाए गए सेट टॉप बॉक्सों में आंकड़े रिकॉर्ड कर सके.
टीवी व्यूअरशिप मापने का मुद्दा एक विवादित विषय होने की वजह से मंत्रालय का विचार है कि केबल सेक्टर के डिजिटाइजेशन से इस मसले का हल निकल सकता है. सूत्रों ने कहा कि किसी सेट टॉप बॉक्स के अंदर लगा चिप टीवी पर देखे जा रहे कार्यक्रम के आंकड़े रिकॉर्ड कर सकता है. चिप में कार्यक्रम देखे जाने का वक्त भी दर्ज हो जाएगा. मल्टी सिस्टम ऑपरेटर इस आंकड़े को देख पाएंगे और फिर ये आंकड़े प्रसारण एवं विज्ञापन एजेंसियों को भेज दिए जाएंगे.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में एक नजरिये के मुताबिक यह महसूस किया गया है कि जब प्रसारण उद्योग में व्यूअरशिप रेटिंग के मुद्दे पर गहरे मतभेद हैं, ऐसे समय में यह समस्या का एक ठोस समाधान साबित हो सकता है.
गौरतलब है कि व्यूअरशिप रेटिंग के आधार पर ही विज्ञापन बाजार में चैनलों की अहमियत आंकी जाती है, यानी इसी के आधार पर चैनलों को विज्ञापन मिलते हैं. मंत्रालय डिजिटाइजेशन का दो चरण पहले ही पूरा कर चुका है. डिजिटाइजेशन प्रक्रिया के तहत अब तक महानगरों और 38 अन्य शहरों में टीवी सेट में सेट टॉप बॉक्स लगाए जा चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.