भारी बढ़त के साथ सेंसेक्स 28000 के पार, निफ्टी में 200 अंकों की तेजी
दोपहर की चाल दोपहर एक बजे सेंसेक्स में बंपर उछाल देखने को मिला रहा है. सेंसेक्स में इस साल का सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रहा है. बीएसई 30 का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 666.71 अंकों की बढ़त के साथ 28000 के अंक को पार गया है. वहीं निफ्टी 191 अंकों की बढ़त के साथ […]
दोपहर की चाल
दोपहर एक बजे सेंसेक्स में बंपर उछाल देखने को मिला रहा है. सेंसेक्स में इस साल का सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रहा है. बीएसई 30 का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 666.71 अंकों की बढ़त के साथ 28000 के अंक को पार गया है. वहीं निफ्टी 191 अंकों की बढ़त के साथ 8,564 अंकों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग ढाई प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जा रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप में जबरदस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. मिडकैप के शेयर 137 अंकों की तेजी पर कारोबार कर रही है. स्मॉलकैप 125 अंकों की बढ़त के साथ 11,326 अंकों पर देखा जा रहा है. रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद से सेंसेक्स और निफ्टी में इस प्रकार की तेजी देखने को मिल रही है.
सुबह का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती की घोषण के साथ ही जबरदस्त उछाल के साथ 600 अंकों के साथ खुला. इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में सेंसक्स में बढ़त जारी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी, जो गिरावट के साथ खुला था, शुरुआती कारोबार में उसमें भी 1.72 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 550.45 अंक या 2.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,896.97 पर कारोबार करता दिखायी दिया.
वहीं निफ्टी 8,514.45 अंक पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 144 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. इनसब के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी भारी उछाल देखने का मिल रहा है. मिडकैप के शेयर लगभग 111 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. वहीं स्मॉलकैप में 97 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.
दिसंबर 2014 में मुद्रास्फीति शून्य पर आने की खबर के साथ ही रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा था. रिजर्व बैंक ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन रेपो रेट में कटौती के घोषणा करते हुए बैंकों को ब्याज दरों में कटौती का प्रस्ताव भी दिया.
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिक प्वाइंट की कटौती की है. रिजर्व बैंक के इस फैसले से निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी का नतीजा है कि सेंसेक्स 600 अंकों की बढत के साथ खुला और इसमें तेजी का सिलसिला अभी भी जारी है. सेंसेक्स का यह नये साल का सबसे अधिक बढ़त है.
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का छोटे ऋणधारकों को कोई खास लाभ नहीं मिल पायेगा. लेकिन बड़े उद्यमियों का इसका भरपूर लाभ मिलेगा और निवेश का यह अच्छा मौका है. इसी मौके की वजह से निवेशकों ने अपना उत्साह दिखाया है और सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का सिलसिला जारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.