15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेपो रेट में कटौती पर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 28,075 तो निफ्टी गया 8,400 के पार

मुंबई :रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिक प्वाइंट कमी किये जाने से आज सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उत्साह रहा. बाजार में आज दीवाली जैसा माहौल बन गया. जिसकी वजह से आज का कारोबार खत्म होने परसेंसेक्स 728.73 अंक उछल कर 28,075.55 और निफ्टी 216.60 अंक की बडी बढत के साथ 8,494.15 अंक […]

मुंबई :रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिक प्वाइंट कमी किये जाने से आज सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उत्साह रहा. बाजार में आज दीवाली जैसा माहौल बन गया. जिसकी वजह से आज का कारोबार खत्म होने परसेंसेक्स 728.73 अंक उछल कर 28,075.55 और निफ्टी 216.60 अंक की बडी बढत के साथ 8,494.15 अंक पर बंद हुए.
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में आज अचानक कटौती के बाद शेयर बाजार में जोरदार लिवाली के समर्थन से प्रमुख शेयर सूचकांकों में जबरदस्त उछाल दर्ज किये गये. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 728.73 उछलकर 28,075.55 अंक पर बंद हुआ और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 216.60 अंक की मजबूती के साथ 8,494.15 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में मई 2009 के बाद यह किसी एक दिन का यह सबसे बडा सुधार है.रिजर्व बैंक ने अपनी अल्पकालिक ब्याज दर (रेपो) में 0.25 प्रतिशत की कमी की जिससे बैंकों द्वारा कर्ज सस्ता करने की उम्मीद जग गयी है. आरबीआई की इस घोषणा के बाद सेंसेक्स 27,831.16 अंक पर मजबूत खुला और एक महीने के उच्च स्तर 28,194.61 अंक को छू गया. हालांकि यह अंत में 728.73 अंक की बढत लेकर 28,075.55 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 8,424.50 अंक पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 8,527.10 अंक का स्तर छू गया. अंतिम पहर मामूली मुनाफा वसूली से यह 216.60 अंक की मजबूती के साथ 8,494.15 पर बंद हुआ. आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन द्वारा रेपो दर 8 प्रतिशत से घटाकर 7.75 प्रतिशत कर दी है.
बैंकिंग, पूंजीगत सामान, बिजली, वाहन और तेल एवं गैस के शेयरों में तेजी के बीच निवेशकों की संपत्ति एक बार फिर से 100 लाख करोड रपये के पार निकल गई.सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में एचडीएफसी, स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, टाटा पॉवर, रिलायंस, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, मारति सुजूकी, आईटीसी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स में अच्छी बढत रही.
मार्गन स्टैनले के विश्लेषक चेतन आह्या ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि दर में एक बडी कटौती के चक्र की शुरआत है. हमें अगले 12 महीनों में और 125 आधार अंक की कटौती की संभावना दिखती है.’’
अन्य एशियाई बाजारों में ज्यादातर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांक 0.03 प्रतिशत से 3.54 प्रतिशत के दायरे में मजबूत रहे, जबकि ताइवान के सूचकांक में 0.16 प्रतिशत की गिरावट आई.
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 कंपनियों के शेयर मजबूत रहे जिसमें एचडीएफसी 7.16 प्रतिशत, एसबीआई 5.02 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 4.60 प्रतिशत, एलएंडटी 3.61 प्रतिशत, टाटा पावर 3.55 प्रतिशत और आरआईएल 3.54 प्रतिशत चढकर बंद हुआ. इनके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.10 प्रतिशत, मारति सुजुकी 3.04 प्रतिशत, आईटीसी 2.76 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.57 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.56 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 2.33 प्रतिशत मजबूत हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें