गूगल ने मोबाइल पर लेन गाइड सेवा शुरु की
नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने मैप्स पर लेन गाइडेंस फीचर गुरूवार को शुरु किया जोकि वाहन चालक को ‘वायस गाइडेड’ संकेत देगा कि उन्हें किस लेन में रहना चाहिए या जाना चाहिए. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह सेवा आईफोन, आईपैड व एंड्रायड आधारित उपकरणों के लिए गूगल मैप्स पर […]
नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने मैप्स पर लेन गाइडेंस फीचर गुरूवार को शुरु किया जोकि वाहन चालक को ‘वायस गाइडेड’ संकेत देगा कि उन्हें किस लेन में रहना चाहिए या जाना चाहिए.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह सेवा आईफोन, आईपैड व एंड्रायड आधारित उपकरणों के लिए गूगल मैप्स पर उपलब्ध होगी. शुरु में यह सेवा देश के बीस शहरों में उपलब्ध कराई जा रही है जिनमें अहमदाबाद, बेंगलूर, भोपाल, चंडीगढ, चेन्नई, कोयंबतूर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनउ, मुंबई, मैसूर, नागपुर, पुणे, सूरत, तिरुवनंतपुरम, वडोदरा व विशाखापत्तनम है.
कंपनी लेन गाइडेंस सेवा की पेशकश अमेरिका, कनाडा तथा जापान सहित 10 देशों में करती है. ये निर्देश हिंदी व अंग्रेजी में उपलब्ध होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.