निसान ने भारत में पेश किया 3.79 लाख रुपये में फैमिली कार ”डैटसन गो प्लस”
मुंबई : जापानी कार कंपनी निसान ने डैटसन वर्ग से अपना दूसरा वाहन डैटसन गो प्लस आज पेश किया जिसकी मुंबई शोरुम में कीमत 3.79 लाख रुपये से 4.61 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने 10 महीने पहले इस वाहन का पहला संस्करण डैटसन गो पेश किया था और अभी तक कंपनी केवल 12,000 […]
मुंबई : जापानी कार कंपनी निसान ने डैटसन वर्ग से अपना दूसरा वाहन डैटसन गो प्लस आज पेश किया जिसकी मुंबई शोरुम में कीमत 3.79 लाख रुपये से 4.61 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने 10 महीने पहले इस वाहन का पहला संस्करण डैटसन गो पेश किया था और अभी तक कंपनी केवल 12,000 वाहनों की बिक्री कर पाई है जोकि लक्ष्य से काफी कम है.
कंपनी ने कहा कि 1200 सीसी को चार संस्करणों – डी, डी1, ए और टी एवं पांच रंगों में पेश किया गया है. सात लोगों की बैठने की क्षमता वाली नयी डैटसन गो प्लस मारुति और हुंदै के एंटरी लेवल मॉडलों को टक्कर देगी. गौरतलब है निसान के डैटसन गो को अमेरिका की एक सर्वेंक्षण टीम ने क्रैश टेस्ट में फेल घोषित कर दिया था, जिसके बाद भारतीय बाजारों से डैटसन गो को हटाने की मांग बढ़ गयी थी.
उसके बाद निसान ने सफाई दी थी कि उसकी कार भारतीय सड़कों के मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. भारत की सड़कों के हिसाब से उसमें सुरक्षा के कई साधन मौजूद हैं. लेकिन इस कारण से कंपनी की इस कार की बिक्री उतनी नहीं हो पायी जितना केंपनी ने अनुमान लगाया था.
इसी की भरपाई के लिए कंपनी ने मध्यम वर्ग की जरुरतों को ध्यन में रखकर नयी मॉडल को बाजार में उतारा है. कंपनी का दावा है कि बाकी कंपनियों की समकक्ष कारों की तुलना में उसकी कार काफी बेहतर साबित होगी और भारतीय उपयोक्ताओं को पसंद आयेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.