अमेरिकन और एशियन बाजारों में गिरावट, भारतीय बाजार पर पड़ेगा असर

अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला आज लगातार 5वें दिन भी जारी रहा. एसएंडपी 500अंक या 1 फीसदी गिरकर के साथ 2000 के नीचे बंद हुआ और डाओ जोंस 106 अंक गिरकर बंद हुआ. अमेरिकी बाजार कल करीब 0.5-1.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. डाओ करीब 106 अंक लुढ़का, दिन के उच्चतम स्तर से इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:26 AM

अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला आज लगातार 5वें दिन भी जारी रहा. एसएंडपी 500अंक या 1 फीसदी गिरकर के साथ 2000 के नीचे बंद हुआ और डाओ जोंस 106 अंक गिरकर बंद हुआ. अमेरिकी बाजार कल करीब 0.5-1.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. डाओ करीब 106 अंक लुढ़का, दिन के उच्चतम स्तर से इसमें करीब 200 अंक की गिरावट देखी गयी.

टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया है. इसके साथ ही एशियन बाजारों का हाल भी निराशाजनक है. एशिया के बाजारों से बेहद खराब संकेत आ रहे हैं. निक्केई में 2.8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और कोस्पी 1 फीसदी टूटा है. ताइवान भी आधा फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहा है लेकिन एसजीएक्स निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और ये 8,508 पर है.

जापान का निक्केई 2.89 फीसदी की गिरावट के साथ 16,628 पर बना हुआ है और स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.78 फीसदी की कमजोरी के बाद 3,313 पर कारोबार देखा जा रहा है. हैंगसेंग भी 0.78 फीसदी टूटा है और 24,162 पर है. इन सब के बीच भारतीय बाजार की स्थिति काफी अच्‍छी है. कल आरबीआइ की ओर से रेपो रेट में कटौती के फैसले के बाद सेंसेक्‍स 700 से ज्‍यादा अंक चढ़ गया है. इस साल के उच्‍चतम स्‍तर पर सेंसेक्‍स 28000 के ऊपर चला गया है.

इसके अलावे भारतीय बाजार का निफ्टी भी काफी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्‍स आज मामूली बढ़त के साथ खुला जरुर लेकिन अमेरिकन और एशियन आजारों के असर से शुरुआती कारोबार में 70 से अधिक अंक टूट गया है. अमेरिकी बाजार पर कच्चे तेल में नर्मी, बैंको के निराशजनक नतीजों, स्विट्जरलैंड के करंसी एक्शन का असर रहा. खराब नतीजों के बाद बैंक ऑफ अमेरिका और सिटीग्रुप के शेयरों पर दबाव देखने को मिला.

स्विस नेशनल बैंक ने यूरो-स्विस फ्रैंक सीमा को जारी न रखने का फैसला लिया. दिसंबर होलसेल प्राइस में 0.3 फीसदी की कमी रही और बेरोजगारी दावा की संख्या 19000 बढ़कर 316000 पर पहुंच गई है. नायमैक्स पर कच्चा तेल 4.6 फीसदी गिरकर 46.25 डॉलरप्रति बैरल पर पहुंच गया है.

आज अमेरिकी बाजारों में दिसंबर सीपीआई, कंज्यूमर सेंटीमेंट और गोल्डमैन सैक्स के नतीजों पर नजर रहेगी. एशियन बाजार में ताइवान में 0.35 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 9,133 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया का कोस्पी 1.25 फीसदी की तेज गिरावट के बाद 1,890 पर है. हालांकि शंघाई कम्पोजिट में 1.12 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और ये 3,374 पर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version