नयी दिल्ली : सामान्य निर्माण कार्य के दौरान गेल की प्राकृतिक गैस पाइपलाईन के क्षतिग्रस्त होने से इसमें आग लग गई, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना दक्षिण दिल्ली के सत्यनिकेतन इलाके की है. गेल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी सी त्रिपाठी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली में वेंकटेश्वर कालेज के पास लगी आग पर काबू पा लिया गया. यह पाइपलाईन गेल की है जो मारुति उद्योग जैसे उपभोक्ताओं को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है.
त्रिपाठी ने कहा ‘भूमिगत पाइपलाईन के पास कुछ सामान्य निर्माण कार्य चल रहा था. इस क्षेत्र में मेट्रोनिर्माण कार्य और फ्लाइओवर निर्माण का भी कम चल रहा है.’ एक ड्रिल इकाई ने पाइपाईन में सुराख कर दिया जिसके कारण छोटा सा विस्फोट हुआ और आग लग गई. त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचने वाले सबसे पहले लोगों में शामिल थे.
उन्होंने कहा ‘अग्निशमन दस्ता फौरन भेजा गया और गैस आपूर्ति बंद कर दी गई.’ उन्होंने कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा ‘वेंकटेश्वर कालेज के पास गेल की एक गैस पाइपलाईन के पास सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर रिसाव के कारण आग लग गई. 10 अग्निशमन दस्ते को लगाया गया और आग पर काबू पा लिया गया.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.