NTPC ने SBI के साथ किया 10,000 करोड़ का सर्वाधिक कर्ज का समझौता

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ताप बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) से 10,000 करोड़ रुपये की सर्वाधिक कर्ज का समझौता किया है. एनटीपीसी इस राशि का उपयोग अपने पूंजीगत खर्चे पर करेगी. एनटीपीसी ने आज एक विज्ञप्ति में कहा ‘एनटीपीसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 1:49 PM
नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ताप बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) से 10,000 करोड़ रुपये की सर्वाधिक कर्ज का समझौता किया है.
एनटीपीसी इस राशि का उपयोग अपने पूंजीगत खर्चे पर करेगी. एनटीपीसी ने आज एक विज्ञप्ति में कहा ‘एनटीपीसी ने 10,000 करोड़ रुपये के सर्वाधिक कर्ज के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ समझौता किया है. इस कर्ज की अवधि 15 साल है और इसका इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत खर्च की आवश्यकता के लिए किया जाएगा.’
इस समझौते पर एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरुप राय चौधरी एवं एसबीआइ की प्रमुख अरंधति भट्टाचार्य की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version