खुशखबरी! पेट्रोल 2.45 और डीजल 2.25 रुपये सस्ता, उत्‍पाद शुल्‍क बढ़ा

नयी दिल्लीः पेट्रोल- डीजल के दाम में एक बार फिर कमी आयी है. पेट्रोल की कीमत में 2.45 रूपये की कमी आयी है, वहीं डीजल की कीमत में 2.25 रूपये की कमी की गयी है. डीजल की कीमत में आयी कमी से उम्मीद लगायी जा रही है कि फल और सब्जियों के दाम में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 6:56 PM

नयी दिल्लीः पेट्रोल- डीजल के दाम में एक बार फिर कमी आयी है. पेट्रोल की कीमत में 2.45 रूपये की कमी आयी है, वहीं डीजल की कीमत में 2.25 रूपये की कमी की गयी है. डीजल की कीमत में आयी कमी से उम्मीद लगायी जा रही है कि फल और सब्जियों के दाम में भी कमी आयेगी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से गिरते कच्चे तेल के दाम का लाभ उठाते हुये सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर वृद्धि की. बावजूद इसके पेट्रोलियम का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल 2.42 रुपये और डीजल 2.25 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पिछले छह साल के निम्न स्तर तक गिर चुके हैं. इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल, डीजल के दाम में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है.

हालांकि, सरकार ने इस कमी का पूरा लाभ जनता को देने के बजाय इस अवसर का लाभ राजस्व बढाने में भी किया है. इसके तहत पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क आज दो दो रुपये प्रति लीटर बढाया दिया गया. गत नवंबर के बाद डीजल पेट्रोल पर आज चौथी बार उत्पाद शुल्क बढाया गया है.

वित्त मंत्रालय की आज जारी अधिसूचना के अनुसार बिना ब्रांड वाले पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढाकर 8.95 रुपये लीटर और बिना ब्रांड वाले डीजल पर बढाकर 7.96 रुपये लीटर कर दिया गया.उत्पाद शुल्क वृद्धि के बावजूद पेट्रोल के खुदरा मूल्य में 2.42 रुपये और डीजल के खुदरा मूल्य में 2.25 रुपये लीटर कटौती की गई है. इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 58.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 48.26 रुपये होगा.

उत्पाद शुल्क में चार बार की गई वृद्धि से सरकारी खजाने में 20,000 करोड रुपये का अतिरिक्त राजस्व पहुंचेगा. इससे सरकार को राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.1 प्रतिशत पर रखने में मदद मिलेगी.उत्पाद शुल्क में आज की गई वृद्धि को मिलाकर पेट्रोल में 7.75 रुपये और डीजल में 6.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का लाभ जनता को नहीं मिल पाया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version