Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
NTPC के मोउदा संयंत्र में अगले दो महीने में शुरू होगा परिचालन
नागपुर : महाराष्ट्र में एनटीपीसी के मोउदा बिजलीघर की पहली इकाई में अगले दो माह में पूरी क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर सकता है. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की ओर से कोयला आपूर्ति का नया आश्वासन मिलने के बाद कंपनी के अधिकारी ने यह बात कही. नागपुर से करीब 40 किमी दूर स्थित एनटीपीसी […]
नागपुर : महाराष्ट्र में एनटीपीसी के मोउदा बिजलीघर की पहली इकाई में अगले दो माह में पूरी क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर सकता है. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की ओर से कोयला आपूर्ति का नया आश्वासन मिलने के बाद कंपनी के अधिकारी ने यह बात कही.
नागपुर से करीब 40 किमी दूर स्थित एनटीपीसी का मोउदा संयंत्र को इस समय ओडिशा के महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) से कोयला मिल रहा है जो वहां से 600 किलोमीटर दूर है. इस कारण कोयले की लागत ज्यादा पड़ रही है.
एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक वी थांगपांडियन ने बताया कि कोयला ढुलाई लागत उंची पड़ने से बिजली उत्पादन की लागत बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन की वर्तमान लागत 3.90 रुपये प्रति यूनिट है, जो डब्ल्यूसीएल का कोयला मिलने पर घट कर 2.50 रुपये प्रति यूनिट तक तक रह जाएगी.
थांगपांडियन ने कहा ‘हमे डब्ल्यूसीएल की माजरी खान से 17 लाख टन कोयले की आपूर्ति का आश्वासन मिला है जो यहां से 160 किमी दूर है. इसके लिए रेलवे स्लाइडिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं बनकर तैयार हो जाएंगी.’
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी के मोउदा संयंत्र में 500-500 मेगावाट की दो इकाइयां हैं लेकिन कृषि और घरेलू क्षेत्र की तरफ से मांग कम रहने के कारण इसकी दरें अधिक हैं. मोउदा संयंत्र ने राज्य सरकार के साथ 350 मेगावाट का बिजली खरीद समझौता किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement