सेंसेक्स 57 अंक लुढ़का
मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा और रिजर्व बैंक की अगले सप्ताह की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 56.57 अंक के नुकसान से 19,748.19 अंक पर आ गया.धातु, रीयल्टी तथा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया. हिंदुस्तान यूनिलीवर […]
मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा और रिजर्व बैंक की अगले सप्ताह की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 56.57 अंक के नुकसान से 19,748.19 अंक पर आ गया.धातु, रीयल्टी तथा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया. हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा स्टरलाइट इंडस्टरीज के कमजोर नतीजों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटा है. सेंसेक्स में आई गिरावट में हिंदुस्तान यूनिलीवर का योगदान आधा का रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 19,892.42 अंक पर मजबूत खुलने के बाद एक समय 19,907.45 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि बाद में यह 19,699.76 अंक तक लुढ़कने के बाद अंत में 56.57 अंक या 0.29 प्रतिशत के नुकसान से 19,748.19 अंक पर बंद हुआ. यह 11 जुलाई के बाद इसका सबसे निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 19,676.06 अंक पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 21.30 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 5,900 अंक से नीचे 5,886.20 अंक पर आ गया. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 37.91 अंक या 0.32 फीसद के नुकसान से 11,791.25 अंक पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.