निवेश में तेजी के लिए कदम उठा रही है सरकारः मनमोहन

ग्रेटर नोएडा: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार 12वीं पंचवर्षीय योजना में वार्षिक 8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर के लक्ष्य को हासिल करने और भारत को निवेश का आकर्षक स्थान बनाने के लिए कदम उठा रही है. सिंह ने यहां एशियाई विकास बैंक की 46वीं वार्षिक आम बैठक का उद्घाटन करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

ग्रेटर नोएडा: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार 12वीं पंचवर्षीय योजना में वार्षिक 8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर के लक्ष्य को हासिल करने और भारत को निवेश का आकर्षक स्थान बनाने के लिए कदम उठा रही है.

सिंह ने यहां एशियाई विकास बैंक की 46वीं वार्षिक आम बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘ हम निवेश में तेजी लाने एवं भारत को घरेलू और विदेशी निवेशकों का एक आकर्षक स्थान बनाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं. हमने प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए कदम उठाए हैं.’’

प्रधानमंत्री ने इस सम्मेलन में भाग लेने आए विभिन्न देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि भारत सरकार देश की राजकोषीय स्थिति मजबूत करने एवं आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए तगड़े उपाय कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि का लक्ष्य रखा है. यह दर भारत पिछले दशक में हासिल कर चुका है.’’

Next Article

Exit mobile version