14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में तेजी रहेगी जारी, तिमाही नतीजे देंगे दिशा

नयी दिल्ली : शेयर बाजारों में इस सप्ताह तेजी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आईटीसी व हिंद यूनिलीवर जैसी बडी कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार को दिशा देंगे. इसके अलावा विदेशी निवेशकों के निवेश का रख, डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार चढाव और कच्चे तेल […]

नयी दिल्ली : शेयर बाजारों में इस सप्ताह तेजी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आईटीसी व हिंद यूनिलीवर जैसी बडी कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार को दिशा देंगे. इसके अलावा विदेशी निवेशकों के निवेश का रख, डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार चढाव और कच्चे तेल की कीमतें भी कारोबार पर असर डालती रहेंगी.

इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के परिणाम घोषित होने हैं उनमें हिन्दुस्तान यूनीलीवर, हिन्दुस्तान जिंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, आईटीसी, केयर्न इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं. बोनान्जा पोर्टफोलियो के सहायक कोष प्रबंधक हीरेन ढाकन ने कहा, ‘आने वाले कारोबारी सत्रों में हमें मध्यावधि के लिए बाजार में तेजी रहने की उम्मीद है क्योंकि अभी भी बाजार को फरवरी के पहले सप्ताह में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में कुछ कार्रवाई का इंतजार है.’

बाजार सूत्रों ने कहा कि रिजर्व बैंक के हैरान करने वाली ब्याज दर कटौती की पहल के कारण आगामी कारोबारी सत्रों में ब्याज दर के प्रति संवेदनशील शेयरों में अधिक लाभ होने की संभावना है. वैश्विक मोर्चे पर अन्य पहलुओं के साथ-साथ यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) की बैठक के नतीजे पर नजर होगी.

कैपिटलविया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के सीएमटी शोध निदेशक विवेक गुप्ता ने कहा, ‘निकट भविष्य में सेंसेक्स का उतार चढाव आईटीसी, एचयूएल और अल्ट्राटेक सीमेंट्स जैसी बडी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगा. निकट भविष्य में निफ्टी में उतार चढाव रहने की संभावना है लेकिन इसमें तेजी रहने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है क्‍योंकि कुल मिलाकर बाजार की धारणा सकारात्मक है.’ पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 663.51 अंक की तेजी के साथ 28,121.89 अंक पर बंद हुआ. 31 अक्तूबर, 2014 के बाद से यह सबसे अधिक साप्ताहिक लाभ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें